Monday, March 10, 2008

गांधी ने तो देश को तोड़ने का काम किया-योगी

लखनऊ, मार्च। महंत योगी आदित्य नाथ ने आज महात्मा गांधी पर हमला बोलते हुए कहा- जिन्हें राष्ट्रपिता का दज्र दिया गया है उन्होंने तो देश और समाज को तोड़ने का काम किया। वे राष्ट्रपिता के सम्मान के हकदार नहीं हैं। योगी आदित्य नाथ आज यहां नौजवानों के एक सम्मेलन में बोल रहे थे। आज का सम्मेलन भाजपा की गोरखपुर में हुई प्रांतीय कार्य समिति के जबाब के रूप में देखा ज रहा है। योगी आदित्य नाथ पूर्वाचल में अपने उग्र हिन्दुत्व की प्रयोगशाला का विस्तार करते ज रहे हैं। लखनऊ में युवाओं का सम्मेलन इसी की एक कड़ी है।
योगी आदित्य नाथ ने सम्मेलन में आगे कहा-देश को राजनैतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का काम भगवान श्रीराम और कृष्ण ने किया। और यही दोनों राष्ट्रपिता का सम्मान पाने के हकदार हैं। जिन्हें राष्ट्रपिता का दज्र दिया गया है, देश की आजदी में भी उनका कोई खास योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की आजदी में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अगर सुभाष चंद्र बोस की आजद हिन्द फौज न होती और वीर सावरकर जसे क्रांतिकारियों ने अपनी जवानी न बरबाद की होती तो देश को आजदी नहीं मिल पाती।
योगी का ये सम्मेलन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर था। इसका आयोजन योगी की हिन्दू युवा वाहिनी ने सरस्वती शिशु मंदिर के उस प्रांगण में कराया था जहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
और भाजपा के राजनैतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के मंच पर योगी आदित्य नाथ का राजधानी में यह पहला कार्यक्रम था। योगी आदित्य नाथ पूर्वाचल के कई जिलों मसलन गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर जसे कई जिलों में अपना आधार बढ़ाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में इन इलाकों में टिकट बंटवारे को लेकर उनका भाजपा से तीखा विवाद भी हो गया था। इस लिहाज से योगी आदित्य नाथ की लखनऊ में उपस्थिति महत्वपूर्ण मानी ज रही है। आज के सम्मेलन में जहां लखनऊ विश्वविद्यालय के काफी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए थे, वहीं योगी समर्थक विधायक भी मौजूद थे। आज के सम्मेलन में पत्रकार योगेश मिश्र विशिष्ट अतिथि थे और सम्मेलन की अध्यक्षता लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा ने की। बहरहाल महात्मा गांधी पर योगी आदित्य नाथ की टिप्पणी से मंच पर बैठे लोग भी हैरान रह गये।