Sunday, February 5, 2012

समर्थन की जरुरत तो राहुल को है -सपा


अनामिका शिमला
लखनऊ , फरवरी । समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को साफ़ चेतावनी दे दी है कि राहुल गाँधी सीमा में रहे नहीं तो संकट पैदा हो सकता है ।राहुल गाँधी ने किसी के समर्थन के मुद्देपर कहा था कि वे गुंडों बदमाशों का समर्थन नहीं लेंगे । इशारा साफ तौर पर समाजवादी पार्टी की ओर था । इस पर समाजवादी पार्टी ने राहुल गाँधी को आइना दिखाते हुए कहा -समर्थन तो उन्हें चाहिए वर्ना केंद्र की सरकार गिर जाएगी । रविवार को समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि समर्थन की जरुरत कांग्रेस को केंद्र में है । अगर अन्य दलों का समर्थन वापस हुआ तो सरकार गिर जाएगी ।सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस महासचिव व युवराज राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की दुर्गति होने की आशंका से निराश और हताश होकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे हैं। उन्हें यह भी पता नहीं कि वे किसके बारे में और किस संदर्भ में बड़बोलापन दिखा रहे हैं । चौधरी ने कहा कि उनका यह बयान कि कांग्रेस जीतें या हारें वह किसी पार्टी से उत्तर प्रदेश में गठबंधन नहीं करेगी ।यह एक तरह से बचकानापन से भरा बयान है क्योंकि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में इस हैसियत में है कहां कि उसके साथ गठबंधन की किसी को दरकार हो। गठबंधन तो सही में कांग्रेस की मजबूरी है जिसके बिना तो केंद्र में वह शासन में हीं नहीं रह सकेगी । चौधरी ने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को दूसरों पर आक्षेप करने से पहले अपने घर की सच्चाई जान लेना चाहिए। देश व प्रदेश पर सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस का राज रहा है । इसलिए देश व प्रदेश में जो समस्याएं है उनकी जिम्मेदारी भी उसी पर है। चौधरी ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने गरीबी हटाओं का नारा देकर जनता को भरमाया था। पर देश व प्रदेश को क्या मिला । गरीबी, भुखमरी व अपमान भरा जीवन। यह बात तो सरकारी रिपोर्टो से साबित है कि देश में अभी भी 80 फिसद लोग एक वक्त भूखे रहकर ही सोते हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य की दुहरी व्यवस्था,धनपतियों के स्वार्थ की योजनाएं, उदारीकरण के नाम पर लघु, मध्यम उद्योगों की बर्बादी यह सब तो कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने कहा कि सपा यह भी जानना चाहेगी कि आखिर उनकी नजरों में चोर और गुंडा कौन है । आतंकवाद के नाम पर निर्दोष मुस्लिम नौजवानों का एन्काउंटर करनेवाले या किसानों को जमीन से जबरिया बेदखल करनेवाले । कांग्रेस पर तीखी टिपण्णी करते हुए चौधरी ने राहुल से पूछा कि कामनवेल्थ खेल घोटाला, टूजी स्पेक्ट्रम घेाटाला, आदर्श सोसायटी घोटाला करनेवाले और जनता की गाढ़ी कमाई विलासिता में लुटानेवालों को पता नहीं वे चोर मानेगें या नहीं। साथ ही साथ राहुल गांधी से उन्होंने यह भी सवाल किया कि वे यह भी बताएं कि सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्टो में कहा गया है कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से बदतर है। मुस्लिमो की इस दशा का जिम्मेदार कौन है । उन्होंने कहा कि अच्छा हो कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी यह भी स्पष्ट कर दें कि प्रदेश को बर्बादी के गर्त में ढकेलने वाली बसपा सरकार और इसकी मुख्यमंत्री को पांच सालों से कौन अभयदान देता रहा है। अपराध, भ्रष्टाचार बलात्कार और लूट की तमाम शिकायतों के बावजूद कांग्रेस हाथी पर हाथ धरे क्यों बैठी रही । हाथी को केन्द्रीय मदद का चारा खिलाकर किसने मोटा किया है । चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी खुद ही तय कर लें कि प्रदेश के विकास को अवरूद्ध करनेवाली पत्थर प्रेमी बसपा सरकार ने जो तबाही मचाई है उसमें उनकी पार्टी कांग्रेस की कितने हिस्सेदारी है । चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां कांग्रेस महासचिव को जगह जगह कम भीड़ और काले झण्डों से वास्ता पडा है ।तो वहीं अखिलेश यादव को जनता का हर जगह समर्थन मिला है। जनता के इस रूझान से सपा की बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाना तयं है। उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश में अपने बूते सरकार बनाने की स्थिति में है। उसको किसी के सहारे या गठबंधन की जरूरत नहीं है। कांग्रेस सोचे कि वह इन चुनावों के बाद कहां खड़ी होगी ।

No comments: